"Be aware Property Dealers" blog लिख़ने का मकसद है की हर व्यक्ति सावधान रहे सतर्क रहे और ठगी का शिकार होने से बच सके ,इस ब्लॉग मैं जो कहानी बताने जा रहा हूँ हमारी और आपकी सोच से परे है, लोग पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीके अपनाते है लेकिन ठगी का ये तरीका बिलकुल नया और अविसनीय है,अगर आप प्रॉपर्टी डीलर है तो आप के पास काफी कस्टमर प्रॉपर्टी खरीदने और किराये पर लेने आते होंगे , इसी तरह एक कस्टमर किराये के लिए अमित ( काल्पनिक नाम )के पास आया , वह एक लेडी कस्टमर थी सिंगल ,अमित ने दो तीन मकान उन्हें किराये के लिए दिखाए , लेकिन उन्हें कोई भी समझ मैं नहीं आया, अंत मैं अमित ने लेडी को एक कमरे का मकान दिखाया जो की बन्द था , उसकी चाबी अमित के पास थी दरवाजा खोलने के बाद लेडी ने मकान को देखा और पांच मिनट बाद शोर मचा दिया , आस पास के लोग आ गए अमित की वहां खूब मार लगी ,और अमित को पुलिस के हवाले कर दिया गया , अब आगे कहानी मैं twist आया , दो दिन के पश्चात अमित के घरवालों के पास लेडी का फ़ोन आया की आप लोगो को अगर अमित को बचाना है और आप चाहते की हम केस वापिस ले ले तो आप पंद्रह लाख रुपए का इंतजाम कर ले , संसार के अंदर ऐसे भी लोग है जो पैसे कामने के लिए अपनी इज्जत को दांव पर लगा देते है , अतः आप सभी प्रॉपर्टी डीलरों से अनुरोध है की किसी भी सिंगल लेडी को मकान बिना किसी तहकीकात के न दिखाए ,उनका आधार कार्ड देखे ,ऑफिस का कार्ड देखे और पूरी तरह से आस्वस्त हो जाये तभी मकान दिखाए , सावधानी मैं ही बचाव है,
0 Comments